मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार मुरादाबाद स्थित कोविड सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कई दिशा निर्देश दिए। वहीं, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों में पहले से संसाधन बढ़ाए जाने पर जोर देने को कहा।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
साथ ही सीएम ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में बेड और आईसीयू की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। ताकि कोरोना मरीजों को अस्पताल से बिना इलाज के वापस न लौटना पड़े। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद में 18 प्लस का टीकाकरण सोमवार से शुरू करने के भी आदेश दिए।
बता दें कि, शनिवार को सीएम मुरादाबाद में थे। मंडल में मुरादाबाद और अमरोहा ऐसे जिले है जिनमें पॉजिटिवटी रेट ज्यादा है। लिहाजा सीएम ने मुरादाबाद में आकर कोविड से निपटने के उपायों की समीक्षा करने आए। मुरादाबाद में कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केसों की संख्या के चलते यहां का जाएजा लिया।
सुबह ग्यारह बजे सर्किट हाउस पहुंचे सीएम अपने काफिले संग सीधे कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर कलेक्ट्रेट पहुंचे। सेंटर का हाल जानने के बाद वह कमिश्नर कार्यालय में पहुंचे। यहां पहले से मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के संग बैठक की।