लखनऊ। गांवों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने बड़ी पहल शुरू की है। योगी सरकार की इस पहल से गांवों में रहने वाले ज्यादातर लोगों को रोजगार मिलेगा। दरअसल, योगी सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के सालाना बजट को करीब दोगुना कर दिया है। सीएम योगी ने मनरेगा के बजट को 85 सौ करोड़ सालाना से बढ़ाकर 15 हजार करोड़ करने के निर्देश दिए हैं।
पढ़ें :- VIDEO : कुशीनगर में शिक्षक ने नंबर बढ़ाने का लालच देकर छात्रा को बनाया हवस का शिकार, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार
योगी सरकार के इस फैसले से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सीएम योगी के निर्देश पर पिछले साल देश में सबसे ज्यादा मनरेगा में 85 लाख परिवारों के एक करोड़ चार लाख 70 हजार से ज्यादा श्रमिकों को काम दिया गया था, जो प्रदेश के इतिहास में रिकार्ड है। जबकि वर्ष 2019-2020 में 53.15 लाख परिवारों को काम मिला था।
इसमें राज्य के 74 जिलों में मनरेगा में काम पाने वाले 32 लाख परिवार पिछले साल बढ़े हैं। यह इजाफा सीएम योगी आदित्यनाथ की नीति के चलते कोरोना काल के दौरान दूसरे राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा में काम देने संबंधी आदेश से हुआ है।