Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM योगी का अखिलेश पर सीधा अटैक, बोले- सपा के पीडीए का मतलब दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस

CM योगी का अखिलेश पर सीधा अटैक, बोले- सपा के पीडीए का मतलब दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार को अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सपा के पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक (PDA) की नई परिभाषा देते हुए इसे दंगाइयों और अपराधियों का ‘प्रोडक्शन हाउस’ करार दिया। साथ ही कहा कि माफिया अतीक अहमद,  मुख्तार अंसारी ,खान मुबारक भी इसी प्रोडक्शन हाउस से निकले हैं।

पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज

सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आम्बेडकर नगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट (Katehari Assembly Seat) पर आगामी 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के सिलसिले में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। सीएम योगी (CM Yogi)  ने कहा कि सपा पीडीए (PDA)  की बात करती है,लेकिन आपको बता दें कि उनका पीडीए (PDA)  क्या है? यह दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस है। मैं आपको यह नई परिभाषा दे रहा हूं।’ अपने संबोधन में सीएम ने आगे कहा कि किसी भी बड़े अपराधी, माफिया या दंगाई को याद रखें। वे सपा के प्रोडक्शन हाउस से ही निकलें हैं। माफिया अतीक अहमद, खान मुबारक भी इसी प्रोडक्शन हाउस के हैं।

मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा को लेकर भी सपा पर हमले किये। उन्होंने कहा, ‘देख सपाई, बिटिया घबराई।’ अयोध्या और कन्नौज में कथित बलात्कार और लखनऊ में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं का उदाहरण देते हुए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)ने कहा कि सपा ने अयोध्या के बलात्कारी को क्लीन चिट देकर बचाने की कोशिश की और अन्य घटनाओं पर भी ऐसा ही किया।’

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि जब डबल इंजन की सरकार बनी और उसने अपना असली चेहरा उन्हें दिखाया, तो उनके राम नाम सत्य में देर नहीं हुई। भाजपा वंशवादी या जातिवादी राजनीति नहीं करती है बल्कि वह महान हस्तियों का सम्मान करती है। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने मूल्यों से भटक गई हैं। जिन स्वनाम धन्य राजनीतिज्ञों जय प्रकाश नारायण जेपी, राम मनोहर लोहिया, जनेश्वर मिश्र, मोहन सिंह, चंद्रशेखर आदि ने जिस राजनीतिक शुचिता और मूल्यों को लेकर सपा का गठन किया था आज की सपा में उन मूल्यों का अभाव है। आज सपा माफिया और अपराधियों की रहनुमा बनकर रह गई है। पार्टी में अपराधियों और माफिया का जमावड़ा है।

2022 में अखिलेश ने दिया था पीडीए (PDA) का नारा दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान पीडीए का नारा दिया था। पार्टी ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग को संबोधित इस नारे का इस्तेमाल इस साल सम्पन्न संसदीय चुनाव में भी किया था, जिसमें उसने लोकसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 सीट जीती थीं।

पढ़ें :- जो आदर्श सिख गुरुओं ने हम सबके लिए रखा है, वही हम सबको आगे बढ़ने के लिए एक नई ऊर्जा देगा: सीएम योगी
Advertisement