Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी के प्लेन में आई तकनीकी खराबी, दूसरे विमान से लखनऊ हुए रवाना

सीएम योगी के प्लेन में आई तकनीकी खराबी, दूसरे विमान से लखनऊ हुए रवाना

By संतोष सिंह 
Updated Date

आगरा। आगरा से लखनऊ रवाना होने के दाैरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  के प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई। सीएम जीआईसी मैदान (GIC Ground) पर अपनी सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर हुई जनसभा के बाद लखनऊ रवाना होने के लिए खेरिया एयरपोर्ट (Kheria Airport) पहुंचे।

पढ़ें :- Prayagraj Bulldozer Action : सुप्रीम कोर्ट की योगी सरकार और PDA को फटकार, कहा-पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये हर्जाना दो

सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सभी अधिकारी आनन-फानन एयरपोर्ट पहुंचे। मुख्यमंत्री खेरिया एयरपोर्ट (Kheria Airport) से शाम को लखनऊ रवाना हो गए। विमान खराब होने के चलते मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) करीब डेढ़ घंटे तक आगरा में रुके रहे।

इससे पहले आगरा के जीआईसी मैदान (GIC Ground) में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था। इस माैके पर उन्होंने 635 करोड़ की 128 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने यहां मौजूद लाभार्थियों और लोगों से कहा आगरा की पहचान मुगलों से नहीं है, आगरा की पहचान छत्रपति शिवाजी, राधारानी, बांके बिहारी और ब्रजभूमि से है।

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार विरासत सजाने के साथ विकास भी कर रही है। काशी, अयोध्या, प्रयागराज, नैमिषारण्य बटेश्वर इसके उदाहरण हैं। सीएम ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार दे रही है। 8.50 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। हाल में ही पुलिस भर्ती में 60 हजार युवाओं को नौकरी दी गई है। इनमें 12 हजार बेटियां हैं।

सीएम ने कहा कि पहले की सरकार में गुंडे माफिया और दंगाई हावी थे। लेकिन हमने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया की जगह वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट दिया है। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लाभार्थियों को चेक और टूलकिट भी प्रदान की। प्रदर्शनी में उन्होंने लोगों से मुलाकात करके उन्हें प्रोत्साहन दिया। जीआईसी मैदान (GIC Ground) से वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

पढ़ें :- सीएम योगी जी क्या आप संभालेंगे प्रधानमंत्री की कुर्सी? इस सवाल पर,बोले- राजनीति मेरे लिए...
Advertisement