Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. जापानी कॉमिक बुक की भविष्यवाणी अगर सही साबित हुई तो आज आएगी कयामत…, लोगों में है डर का माहौल

जापानी कॉमिक बुक की भविष्यवाणी अगर सही साबित हुई तो आज आएगी कयामत…, लोगों में है डर का माहौल

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। रियो तासुकी ( Rio Tasuki) की कॉमिक बुक ‘द फ्यूचर आई सॉ’ (Comic book ‘The Future I Saw’ ) में 5 जुलाई 2025 के दिन जापान में भयानक भूकंप और सुनामी की भविष्यवाणी की गई है। इससे जापान का पर्यटन अचानक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लोग प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए अलग-अलग तरीके सोच रहे हैं।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

बता दें कि साल 1995 में लिखी गई रियो तासुकी की कॉमिक बुक ‘द फ्यूचर आई सॉ’ (The Future I Saw) में बताया गया है कि आज 5 जुलाई 2025 के दिन जापान में भयानक भूकंप और सुनामी आएगी। ये भूकंप और सुनामी वहां अभी तक आए भूकंपों और सुनामियों की तुलना में कहीं ज्यादा भयानक होंगे। कयामत को लेकर की गई इस भविष्यवाणी से लोग डर में हैं और इसकी एक बड़ी वजह यह है कि इससे पहले इसी कॉमिक बुक की साल 2011 को लेकर की गई भविष्यवाणी सही साबित हुई थी।

सपनों के आधार पर बताती हैं भविष्य साल 1999 में छपी यह कॉमिक लिखने वाली तासुकी की उम्र अभी 70 साल है और साल 2021 में उनकी कॉमिक को री-रिलीज किया गया था। तासुकी का कहना है कि जापान में पिछली बार जो सुनामी आई थी, साल 2025 की सुनामी उससे तीन गुना ज्यादा भयानक होगी। दरअसल यह कॉमिक बुक उन सपनों की एक पूरी श्रंखला है जो तासुकी ने भयानक प्राकृतिक आपदाओं के बारे में देखे हैं। इन्हीं में से एक सपना तासुकी ने 11 मार्च 2011 को आए भूकंप और सुनामी के बारे में भी देखा था जो सही साबित हुआ। इसमें जान-माल का बेहिसाब नुकसान हुआ जिसमें फुकूशिमा न्यूक्लियर पावर प्लांट का तबाह होना भी शामिल था।

तासुकी ने अपने बयान में कही यह बात पिछली भविष्यवाणियों के सही साबित होने के बाद लोग तासुकी के नए सपनों की भविष्यवाणियों को गंभीरता से ले रहे हैं जिसमें 5 जुलाई 2025 को लेकर की गई उनकी प्रेडिक्शन भी शामिल है। रियो तासुकी का साफ कहना है कि वह कोई संत-महात्मा नहीं हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि वह सिर्फ अपनी समझ और सपनों के आधार पर कयास लगाती हैं। लेकिन उनकी कही बातों और कॉमिक बुक की वजह से डर फैल चुका है और आज 5 जुलाई को लोग बाहर निकलने या कहीं भी घूमने जाने से कतरा रहे हैं। फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं और पर्यटन की जगहों पर बहुत कम लोग पहुंच रहे हैं।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
Advertisement