Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Commonwealth Games 2022 : PV Sindhu ने कॉमनवेल्थ में भारत को दिलाया 19वां गोल्ड, फाइनल में इनको किया चित

Commonwealth Games 2022 : PV Sindhu ने कॉमनवेल्थ में भारत को दिलाया 19वां गोल्ड, फाइनल में इनको किया चित

By संतोष सिंह 
Updated Date

Commonwealth Games 2022: भारत की टेनिस स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) सोमवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के सिंगल्स फाइनल में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बैडमिंटन सिंगल्स फाइनल में पीवी सिंधु का फाइनल मुकाबला कनाडा की वर्ल्ड नंबर-13 मिशेल ली से रहा। दुनिया की नंबर-7 शटलर पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ के सिंगल्स में अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसके साथ ही भारत की झोली में 19 वां स्वर्ण पदक आया है। इसके साथ ही भारत पदक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

पढ़ें :- स्‍कॉटलैंड की टीम पहली बार खेलेगी महिला टी20 वर्ल्‍ड कप; श्रीलंका ने UAE को हराकर किया क्वालिफाई

भारत की पीवी सिंधू सिंधू ने सोमवार को कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। भारत ने जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 56 मेडल जीत लिए हैं। मिशेल ली ने सिंधु को दोनों ही सेटों में कड़ी टक्कर दी।

दो बार की ओलिंपिक चौम्पियन पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पिछले दो सीजन में 2014 में ब्रॉन्ज और 2018 सिल्वर मेडल जीता है। सिंधु ने इसी सीजन में मिक्स्ड टीम इवेंड में सिल्वर मेडल जीता है, जबकि 2018 कॉमनवेल्थ में सिंधु ने मिक्स्ड टीम इवेंड में गोल्ड जीता था। सिंधु ने अब तक मिशेल को 8 मैच में हराया पीवी सिंधु और मिशेल ली इससे पहले एक-दूसरे के खिलाफ 10 बार आमने-सामने आए हैं।

इसमें पीवी सिंधु ने 8 बार मुकाबला जीता है, जबकि दो बार मिशेल को जीत मिली है। स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु का शानदार खेल लगातार जारी है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु ने सिंगापुर की वाय जिया मिन को हराया था। इस मुकाबले को सिंधु ने 21-19, 21-17 से अपने नाम किया था।

पढ़ें :- Sunita Williams : सुनीता विलियम्स तीसरी बार अंतरिक्ष में जाएंगी , बोलीं - यह घर वापसी जैसा होगा
Advertisement