Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अभी तक भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। सबसे ज्यादा वेटलिफ्टिंग में मेडल आए हैं। इसके साथ कुश्ती में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आठवें दिन भारत को कुश्ती में तीन गोल्ड मिले हैं। आइए जानते हैं भारत के कौन-कौन से खिलाड़ियों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
भारत के इन खिलाड़ियों ने जीता पदक
. संकेत सरगर – सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग
. गुरुराजा पुजारी – ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग
. मीराबाई चान – गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग
. बिंद्यारानी देवी – सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग
. जेरेमी लालरिनुंगा – गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग
. अचिंता शुली – गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग
. सुशीला देवी – सिल्वर मेडल, जूडो
. विजय कुमार यादव – ब्रॉन्ज मेडल, जूडो
. हरजिंदर कौर – ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग
. भारतीय महिला टीम – गोल्ड मेडल, लॉन बॉल्स
. विकास ठाकुर – सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग
. भारतीय पुरुष टीम – गोल्ड मेडल, टेबल टेनिस
. भारतीय मिश्रित टीम – सिल्वर मेडल, बैडमिंटन
. लवप्रीत सिंह – ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग
. सौरव घोषाल – ब्रॉन्ज मेडल, स्क्वॉश
. तूलिका मान – सिल्वर मेडल, जूडो
. गुरदीप सिंह – ब्रॉन्ज मेडल, वेटलिफ्टिंग
. तेजस्विन शंकर – ब्रॉन्ज मेडल, लॉन्ग जंप
. मुरली श्रीशंकर – सिल्वर मेडल, लॉन्ग जंप
. सुधीर – गोल्ड मेडल, पैरा पावरलिफ्टिंग
. अंशु मलिक – सिल्वर मेडल, कुश्ती
. बजरंग पुनिया – गोल्ड मेडल, कुश्ती
. साक्षी मलिक – गोल्ड मेडल, कुश्ती
. दीपक पुनिया – गोल्ड मेडल, कुश्ती
. दिव्या काकरान – ब्रॉन्ज मेडल, कुश्ती
. मोहित ग्रेवाल – ब्रॉन्ज मेडल, कुश्ती