लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त, लखनऊ डाॅ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) ने शुक्रवार को गोमती नगर के विपिन खण्ड स्थित प्राधिकरण भवन में प्रवर्तन टीम के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक सप्ताह तक लगातार अभियान चलाकर नये बन रहे अवैध व्यावसायिक निर्माणों का सर्वे करते हुए सीलिंग की कार्यवाही की जाये। मण्डलायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रवर्तन दल किसी भी प्रकार से आम जन मानस का शोषण न करे और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अवैध वसूली की शिकायत को गंभीरता से लिया जायेगा
पढ़ें :- संविधान दिवस:पांच सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र भेटकर ब्लाक प्रमुख ने किया सम्मानित
उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी (Vice President Dr. indramani tripathi) ने बताया कि प्राधिकरण के सातों जोन में जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी के नेतृत्व में सात प्रवर्तन दल गठित किये गये हैं। प्रवर्तन के कार्यों को गति देने और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक दल को एक-एक बोलेरो गाड़ी दी गयी है, जोकि हाईटेक उपकरणों से लैस है। उन्होंने बताया कि इन गाड़ियों में जीपीएस लोकेटर, नाइट विजन हाई रिसाॅल्यूशन कैमरे, वाॅइस रिकाॅर्डर और हूटर समेत अन्य सुविधाएं हैं, जिससे अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही के साथ इनकी माॅनिटरिंग का कार्य भी प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जा सकेगा। प्रवर्तन दल की गाड़ियों पर बड़े अक्षरों में लखनऊ विकास प्राधिकरण व प्रवर्तन जोन का नाम आदि उल्लेखित किया गया है, जिससे कि आम जनता को यह स्पष्ट हो सके कि यह वाहन व उसमें सवार अधिकारी/कर्मचारी प्राधिकरण के ही हैं।
लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त, लखनऊ डाॅ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) ने शुक्रवार को गोमती नगर के विपिन खण्ड स्थित प्राधिकरण भवन में प्रवर्तन टीम के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/NbOmUl8XVQ
— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 17, 2022
पढ़ें :- चेयरमैन नौतनवा ने कर्मचारियों में ठंड से बचाव के लिए वितरित किए ट्रैकसूट
उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी (Vice President Dr. indramani tripathi) ने बताया कि प्रवर्तन वाहनों में लगे हाईटेक कैमरों की वीडियो व आडियो रिकाॅर्डिंग डिवाइस में लंबे समय तक सेव रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर इसका डाटा जुटाया जा सकेगा। यह वाहन जिस भी रूट से गुजरेंगे, वहां हो रहे अवैध निर्माणों की वीडियो कैमरे में सेव होती रहेगी। इसके अतिरिक्त वाहनों में लगे जीपीएस डिवाइस की मदद से प्राधिकरण के अधिकारी अपने मोबाइल फोन पर किसी भी प्रवर्तन वाहन की लोकेशन ट्रेस कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण/अनाधिकृत प्लाटिंग के खिलाफ सीलिंग व ध्वस्तीकरण आदि की कार्यवाही प्रचलित करने के लिए प्रवर्तन दल इन्हीं वाहनों से स्थल पर जाएंगे। इस मौके पर सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा व समस्त जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।