नई दिल्ली: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो वह जल्दी से निपटा लें। जून महीने में बैंकों की कई छुट्टियां (Bank Holidays) हो चुकी हैं और कई होना बाकी है तो ऐसे में बैंक जाने से पहले आप ये जरूर देख लें कि किस-किस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा?
पढ़ें :- नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु की जांच की मांग करने वाले को SC ने लगाई फटकार, कहा-हम हर चीज के एक्सपर्ट नहीं
आपकी जानकारी में कि आज से लगातार 3 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। आपको हम बता दें कि आरबीआई की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती हैं जिससे कि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। आपको बता दें 25 जून से लेकर 30 जून तक 4 दिन बैंक बंद रहेंगे।
25 जून को गुरु हरगोविंदजी की जयंती के मौके पर जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 26 जून को चौथा शनिवार होगा, इसलिए पूरे देश में बैंक्स बंद रहेंगे। इसके अगले दिन रविवार की छुट्टी रहेगी। इसके बाद में बैंकों में 28 और 29 जून को कामकाज होगा और 30 जून यानी बुधवार को फिर से मिजोरम और आइजोल के बैंक बंद रहेंगे। यहां पर रेमना नी के चलते बैंकों को बंद किया जाएगा।