Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कांग्रेस का मोदी सरकार पर वार, 75 साल में रुपया पहली बार 80 पार, राहुल गांधी बोले- क्या यही है अमृत काल?

कांग्रेस का मोदी सरकार पर वार, 75 साल में रुपया पहली बार 80 पार, राहुल गांधी बोले- क्या यही है अमृत काल?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पिछले एक साल के दौरान भारतीय करेंसी (Indian Currency) के भाव में तेजी से गिरावट आई है। रुपये ने पिछले कुछ दिनों के दौरान लगातार नया रिकॉर्ड लो (Rupee At Record Low) बनाया है। रुपये की यह तेज गिरावट देश में राजनीतिक बयानबाजियां भी बढ़ा रही हैं।

पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

विपक्षी दल लगातार इसे लेकर सरकार को निशाना बना रहे है। बीते एक साल के दौरान रुपया डॉलर (USD) के मुकाबले 5 रुपये से ज्यादा गिरा है। कांग्रेस पार्टी ने दावा किया पहली बार डॉलर के मुकाबले 80 पार हो गया है। हालांकि कई अन्य देशों को देखें तो उनकी करेंसी की तुलना में अभी भी डॉलर बेहतर स्थिति में है।

इसी बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर डॉलर के मुकाबले रुपये की रिकॉर्ड गिरावट पर कहा कि क्या यही है अमृत काल?

कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि इस बर्बादी के लिए कौन है जिम्मेदार?

पढ़ें :- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को BGT जीतने के बाद लगा तगड़ा झटका; कप्तान पैट कमिंस चैम्पियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर

यूपीए सरकार के समय 1 डाॅलर की कीमत 60 रुपये होने पर सवाल पूछने वाले आज कहां चले गए?

इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रुपये की कीमत में लगातार आ रही गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- यूपीए सरकार के समय 1 डाॅलर की कीमत 60 रुपये होने पर सवाल पूछने वाले आज कहां चले गए? रुपये की कीमत में रिकाॅर्ड गिरावट के बाद 1 डालर की कीमत पहली बार 80 रुपये पार हो गई है। यह भारत की अर्थव्यस्था के लिए चिंताजनक स्थिति है। यह दिखाता है कि मोदी सरकार के पास अर्थव्यवस्था को लेकर को कार्ययोजना नहीं है।

गहलोत बोले- महंगाई बढ़ेगी

सीएम गहलोत ने कहा कि रुपये की कीमत में गिरावट से आने वाले दिनों में महंगाई बढ़ेगी। विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घटेगा। कमजोर होते रुपये से देश की साख भी कम होगी। यूपीए सरकार के समय 1 डाॅलर की कीमत 60 रुपये होने पर सवाल पूछने वाले आज कहां चले गए?। सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले दिनों में जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी।

मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को किया चौपट

मोदी सरकार की नीतियों के कटु आलोचक सीएम गहलोत ने आरोप लगाया केंद्र ने देश की अर्थव्यस्था को चौपट कर दिया। मोदी सरकार के पास कोई कार्य योजना नहीं है। मनमोहन सिंह के समय देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही थी, लेकिन मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025: अब महाकुंभ का महाप्रसाद खुद पहुंचेगा आपके द्वार, श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा ने निकाला रास्ता
Advertisement