देहरादून। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) रविवार को उत्तराखंड देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें साथ मिलकर पूरे जोश और उत्साह के साथ काम करना है और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनानी है। देश की जनता को मोदी सरकार के अन्याय और अत्याचार से बचाना ही हमारा लक्ष्य है।
पढ़ें :- Singer Sharda Sinha passes away: बिहार की फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से एम्स में थीं भर्ती
मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने आजादी के बाद बड़े-बड़े कारखाने और बांध बनवाए थे। कांग्रेस सरकार ने AIIMS, IIM, BHEL, HAL, ONGC, SAIL… जैसे अनेकों संस्थान और कंपनियां बनाई हैं। इनसे लोगों को रोजगार मिला है। कांग्रेस देश के गरीबों के लिए मनरेगा और फूड सिक्योरिटी लेकर आई, लेकिन मोदी सरकार ने गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया है। पंडित जवाहरलाल नेहरू जी दूरदर्शिता वाले व्यक्ति थे। उन्होंने देश को विकसित करने का काम किया, लेकिन PM मोदी सिर्फ विदेशी दौरे करते हैं, जिसका कोई फल नहीं निकलता।
लाईव : कार्यकर्ता सम्मेलन
देहरादून, उत्तराखंड #NyayKaHaqMilneTak https://t.co/IWBjOYyB9U — Mallikarjun Kharge (@kharge) January 28, 2024
पढ़ें :- BJP आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाकर और सत्ता आना चाहती है, ताकि जल,जंगल, जमीन लूटकर अमीरों को बांट सके : मल्लिकार्जुन खरगे
PM मोदी चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूलते रहे और वो अरुणाचल, लद्दाख में कब्जा करता रहा
उन्होंने कहा कि PM मोदी चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूलते रहे और वो अरुणाचल, लद्दाख में कब्जा करता रहा । कांग्रेस पार्टी के लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया है। महात्मा गांधी , इंदिरा गांधी , राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपनी जान दी, जवाहरलाल नेहरू आजादी के लिए जेल में रहे। अखिर BJP के कितने कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अपनी जान दी है? मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब देश में आजादी का आंदोलन चल रहा था, तब ये लोग अंग्रेजों से सरकारी नौकरी मांग रहे थे। इसलिए BJP के लोग हमें देशभक्ति न सिखाएं।
PM मोदी ने कहा था कि सभी के खाते में 15 लाख रुपए , 2 करोड़ नौकरियां , किसानों की आमदनी दोगुनी करूंगा, कुछ किया?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि PM मोदी ने कहा था कि सभी के खाते में 15 लाख रुपए दूंगा, 2 करोड़ नौकरियां दूंगा , किसानों की आमदनी दोगुनी करूंगा, लेकिन किया कुछ भी नहीं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अंकिता भंडारी मर्डर केस का दोषी अभी तक क्यों नहीं पकड़ा गया? यहां की BJP सरकार एक छोटा सा केस नहीं सुलझा पाई, प्रदेश में इस तरह से कई मामले दबाए गए हैं। BJP सरकार दोषियों को साथ लेकर घूमती है, लेकिन उन्हें सजा नहीं दिलवाती। उत्तराखंड में जो आपदा आई थी, मोदी सरकार ने उसकी भी अनदेखी की। ऐसी सरकार को यहां से निकालकर फेंक देना चाहिए।
पढ़ें :- गारंटी की घोषणा बजट के आधार पर की जानी चाहिए...कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर रविशंकर प्रसाद का निशाना
‘अग्निवीर’ लेकर आई, जिसमें युवाओं को सिर्फ 4 साल तक नौकरी मिलेगी, फिर वे बेरोजगार घूमेंगे
मोदी सरकार ने कहा कि हम नौजवानों की फौज में भर्ती करेंगे, जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा। उसके बाद वो ‘अग्निवीर’ लेकर आ गई, जिसमें युवाओं को सिर्फ 4 साल तक नौकरी मिलेगी, फिर वे बेरोजगार घूमेंगे। रेलवे समेत कई सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली पड़े हैं, इसके बाद भी PM मोदी युवाओं को नौकरी नहीं दे रहे।
मोदी सरकार केवल युवाओं की नौकरियाँ छीनने में व्यस्त है
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार की UGC अब एक notification निकाल रही है कि Universities में SC, ST व OBC पदों का आरक्षण ख़त्म होना चाहिए। भाजपा केवल युवाओं की नौकरियाँ छीनने में व्यस्त है।
मोदी सरकार की UGC अब एक notification निकाल रही है कि Universities में SC, ST व OBC पदों का आरक्षण ख़त्म होना चाहिए।
भाजपा केवल युवाओं की नौकरियाँ छीनने में व्यस्त है। pic.twitter.com/boVserMm44
पढ़ें :- महाराष्ट्र में पिछले दरवाज़े से सत्ता हथियाने वाली भाजपा ने आम आदमी की थाली से निवाला छीनने का किया है काम : मल्लिकार्जुन खरगे
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 28, 2024