नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस (Congress) नेता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) को रोक दिया गया। इसको लेकर कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया है। पवन खेड़ा दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट में बैठने जा रहे थे। तभी उन्हें रोक दिया गया। इसकी जानकारी होने पर कांग्रेस (Congress) के नेता वहां पर बड़ी संख्या में पहुंच गए। इसके बाद से ही हंगामा शुरू हो गया।
पढ़ें :- सरकार राहत देने के बजाए आवश्यक चीज़ों पर भी GST लगाकर लोगों को लूटने में है लगी : जयराम रमेश
कांग्रेस (Congress) का दावा है कि पवन खेड़ा (Pawan Kheda) को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसे लेकर भाजपा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
कांग्रेस (Congress) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर के लिए जा रहे थे। सभी लोग फ्लाइट में बैठ गए थे, उसी दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतरने को कहा गया।
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सबसे पहले ईडी छत्तीसगढ़ भेजी गई। अब कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जा रहे पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। इस तानाशाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?