नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर भी निशाना साधा। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि मैं कांग्रेस (Congress) को बेनकाब और पूरी तरह से ध्वस्त नहीं करना चाहता। उनके इस बयान के बाद कांग्रेसी खेमे में हलचल बढ़ गई है। बुधवार को एक बाद एक कई कांग्रेस नेताओं ने गुलाम नवी आजाद (Ghulam Nabi Azad) पर निशाना साधा।
पढ़ें :- सरकार राहत देने के बजाए आवश्यक चीज़ों पर भी GST लगाकर लोगों को लूटने में है लगी : जयराम रमेश
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने उन्हें पहले अपनी पार्टी बचाने की सलाह दी है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या expose और demolish करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए। 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया..अब भाजपा व मोदी जी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे।’
इसके साथ ही कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने कहा कि, ‘जब आज़ाद जी ने पार्टी छोड़ी थी तो एक टिप्पणी की थी कि- मैं ‘आज़ाद’ हो गया हूं। पिछले 2 दिनों से इनकी बातें सुनकर हमें भरोसा हो गया है कि आप ‘आज़ाद’ नहीं… गुलाम हो गए हैं।’
जब आज़ाद जी ने पार्टी छोड़ी थी तो एक टिप्पणी की थी कि- मैं 'आज़ाद' हो गया हूं।
पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?
पिछले 2 दिनों से इनकी बातें सुनकर हमें भरोसा हो गया है कि आप 'आज़ाद' नहीं… गुलाम हो गए हैं।
: @Pawankhera जी pic.twitter.com/9YUjbNOP6h
— Congress (@INCIndia) April 5, 2023
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘दिल्ली में आलीशान सरकारी बंगले का लगान भी तो देना पड़ता है और जब अपनी किताब का विमोचन होने वाला हो तो भाई विवाद और सुर्ख़ियों में बने रहना लाज़मी है। अच्छे ख़ासे आज़ाद थे-पता नहीं ग़ुलामी की क्या मजबूरी थी?
पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
दिल्ली में आलीशान सरकारी बंगले का लगान भी तो देना पड़ता है
और जब अपनी किताब का विमोचन होने वाला हो तो भाई विवाद और सुर्ख़ियों में बने रहना लाज़मी है
अच्छे ख़ासे आज़ाद थे – पता नहीं ग़ुलामी की क्या मजबूरी थी?
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) April 5, 2023