नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी (Congress party) का यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) डिलीट हो गया है। ये जानकारी पार्टी की तरफ से दी गई है। पार्टी ने बताया कि जांच की जा रही है कि आखिर किस कारण ये चैनल डिलीट हुआ है। अभी के लिए कांग्रेस (Congress) ने यूट्यूब (YouTube) और गूगल (Google) दोनों से संपर्क साधा है और अपने चैनल को फिर रीस्टोर करने की बात कही है।
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
नमस्कार,
कांग्रेस का Youtube चैनल किसी वजह से डाउन है। हम गूगल और Youtube की टीम से त्वरित कार्यवाही के बारे में बात कर रहे हैं।
यह किसी तकनीकी कारण या हैकिंग की वजह से हुआ है, इसकी तहकीकात की जा रही है। हम जल्द वापस यूट्यूब पर आएंगे।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
सोशल मीडिया टीमपढ़ें :- "गब्बर सिंह टैक्स" कहें या "गृहस्थी सत्यानाश टैक्स"....कांग्रेस अध्यक्ष ने GST को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
— Congress (@INCIndia) August 24, 2022
पार्टी ने बयान जारी कर कहा है कि हमारा यूट्यूब चैनल ‘Indian National Congress’ डिलीट हो गया है। हम इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, यूट्यूब (YouTube) और गूगल की टीम (Google Team)से बातचीत जारी है। जांच हो रही है, समझने का प्रयास है कि ये एक तकनीकी खराबी थी या फिर कोई साजिश। उम्मीद है जल्द ही वापस आएंगे।