Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान के बारां में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, राजस्थान को कांग्रेस सरकार ने आर्थिक, सामाजिक, शिक्षण और आरोग्य की दृष्टि से आगे बढ़ाया है। राज्य के गरीबों के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने अनेक कदम उठाए हैं। ये सब कुछ जनता के लिए किया गया है। अब BJP हमारी नकल करने की कोशिश कर रही है। हमने कर्नाटक में गारंटी स्कीम लागू की तो वे भी स्कीम शुरू कर रहे हैं।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, अशोक गहलोत जी ने राजस्थान में कई गारंटियां देने का वादा किया और फिर उन्हें पूरा किया। मोदी जी ने भी वादा किया था कि वह हर साल 2 करोड़ नौकरियां देगें, 15 लाख रुपए देंगे, लेकिन दिए कुछ नहीं दिया। PM मोदी अपनी जुबान से मुकर गए, लेकिन राजस्थान के CM ने अपने सारे वादे पूरे किए।
इसके साथ ही कहा, राजस्थान में कई लोगों को पैसे की कमी के कारण इलाज कराने में परेशानी होती थी। अशोक गहलोत जी उनके लिए ‘चिरंजीवी योजना’ लेकर आए, जिसके तहत 25 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त किया गया। ऐसे काम वही कर सकता है जो गरीबों से हमदर्दी रखता हो, जो उनकी समस्याओं को जानता हो। उन्होंने कहा, राजस्थान में मोदी जी ने वादा किया था कि वह ‘सिंचाई योजना’ के लिए पैसे देंगे, लेकिन आज तक उसका पता नहीं है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार खुद 25 हजार करोड़ रुपए खर्च कर इस परियोजना को आगे बढ़ा रही है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, राजस्थान में पानी की समस्या है, लेकिन ऐसी योजनाओं में भी मोदी सरकार मदद नहीं करती। मोदी सरकार में राजस्थान से करीब 25 सांसद हैं, कई मंत्री हैं और फिर भी राजस्थान को पैसा नहीं मिलता। आपने जिन सांसदों को चुनकर भेजा वो भी राजस्थान को न पैसा दिला पाए और न पानी। PM मोदी ने ही नहीं बल्कि आपके सांसदों ने भी आपको धोखा दिया है।
इस दौरान उन्होंने लाल डायरी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, मोदी जी ने राजस्थान में कहा कि उन्हें एक ‘लाल डायरी’ मिली है और उसमें क्या-क्या घोटाले हैं, वह आपको बताएंगे। उस लाल डायरी में लिखा है-आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फिर से राजस्थान में सरकार बनाएगी। मोदी जी, राजस्थान में क्या काम हुआ है उसे देखिए…लाल डायरी, काली डायरी के पीछे न जाईए।
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
उन्होंने कहा, हमने यह सवाल उठाया कि जाति जनगणना होनी चाहिए और गरीबों को उनका हिस्सा मिलना चाहिए। मोदी जी कहते हैं- हम लोगों को बांट रहे हैं, जबकि ये काम उनका ही है। हम तो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ करने वाले लोग हैं। इंदिरा नहर हो, AIIMS हो या बड़े-बड़े बांध हों- ये सब कांग्रेस ने बनवाया है। आपने केवल झगड़ा लगाने का काम किया है।