Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Congress Protest Live : महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल, राहुल गांधी समेत कई सांसद काले कपड़े पहन पहुंचे संसद, बारिश के बावजूद सड़कों पर डटे कार्यकर्ता

Congress Protest Live : महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल, राहुल गांधी समेत कई सांसद काले कपड़े पहन पहुंचे संसद, बारिश के बावजूद सड़कों पर डटे कार्यकर्ता

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है।पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेता विरोध दर्ज कराने के लिए काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे हैं। यहां से कांग्रेस के सांसद राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। उधर, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता मार्च कर रहे हैं। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है । इतना ही नहीं 10 से ज्यादा बसों को खड़ा कर दिया गया. ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा सके।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

अब गरीब की थाली पर भी GST की मार है। देश का गरीब GST की लूट से लाचार है। 5 अगस्त को पूरे देश में एक सुर में महंगाई के विरुद्ध हल्ला बोल । महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की बैठक शुरू होने के करीब 25 मिनट बाद दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि उनका यह व्यवहार उचित नहीं है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'

यह विरोध महंगाई और अग्निपथ के खिलाफ : पी चिदंबरम

कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि यह विरोध महंगाई और अग्निपथ को लेकर है। महंगाई सभी को प्रभावित करती है। एक राजनीतिक दल के रूप में और निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में हम लोगों के बोझ और भय की शिकायतों को आवाज देने के लिए बाध्य हैं। हम यही कर रहे हैं।

सांसद गिरफ्तारी देंगे : राजीव शुक्ला

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि हम लोग राष्ट्रपति भवन जाने के लिए मार्च करने की कोशिश कर रहें हैं, लेकिन पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए रोक दिया है। हम सारे सांसद गिरफ़्तारी देंगे। हम जनता को बेरोज़ागारी और महंगाई से राहत दिलाकर रहेंगे।

लड़ाई लंबी है, हम लड़ते रहेंगे : खुर्शीद

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि इस देश की जनता पर जो प्रहार हो रहे हैं, उसके लिए हम लड़ रहे हैं। ये लड़ाई लंबी है और हम लड़ते रहेंगे।
Advertisement