बुखारेस्ट। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। रूस अब आक्रामक तरीके से यूक्रेन पर हमले शुरू कर दिया है। कई दौर की बातचीत के बाद भी दोनों देशों में कोई समझौता नहीं हो पाया है। इन सबके बीच रोमानिया (Romania) की राजधानी बुखारेस्ट (Bucharest) में रूसी दूतावास के गेट से बुधवार को एक एक कार टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई।
पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त
यहीं नहीं कार में सवार चालक की जान भी चली गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे असत्यापित वीडियो और छवियों में एक कार आग की लपटों में घिरी हुई दिखाई दे रही है और सुरक्षा बल इलाके से गुजर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कार धू-धू कर जलती दिख रही है।
हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि रूसी दूतावास से कार की टक्कर होना कोई हादसा था या फिर सोची-समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस इस घटना के पीछे का मकसद पता लगाने में जुटी हुई है।
यह यूक्रेन पर चल रहे रूसी आक्रमण की पृष्ठभूमि में हुआ, जो 24 फरवरी को शुरू हुआ था। रोमानिया यूक्रेन के साथ एक लंबी भूमि सीमा साझा करता है और इसने 600,000 से अधिक शरणार्थियों को अपने पास शरण दिया है।