गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले स्थित मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में तैनात सिपाही सुहेल खान (Constable Suhail Khan) ने मोबाइल से बनाई गई वीडियो और स्टेटस जमकर वायरल हो रहा है। सिपाही कवि नगर थाना क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) में खड़ा है और जन्माष्टमी का कार्यक्रम जारी है। वायरल वीडियो में बैकग्राउंड साउंड लगाया गया है। जिसमें बताया गया कि अल्लाह के सिवाय कोई इबादत लायक नहीं है। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल (DCP City Dhawal Jaiswal) ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर सिपाही सुहेल खान (Constable Suhail Khan) को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
यह सिपाही सोहेल खान मधुबन बापू धाम थाना जिला गाजियाबाद में तैनात है और यह मंदिर में खड़ा होकर वीडियो बनाता है। और कहता है अल्लाह ही है और कोई इबादत के लायक नहीं है। वीडियो बनाकर अपनी फेसबुक पर डालता है।
इसका मतलब केवल यह है पुलिस की वर्दी में यह केवल इस्लाम का कार्य कर रहा है ऐसे… pic.twitter.com/vZUW39FDEo— Pinki Bhaiya (@BHUPENDER_HRD) August 17, 2025