लखनऊ। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam) के उपभोक्ताओं के 05 से 09 किलोवाट के विद्युत उपभोक्ताओं को दोषरहित पारदर्शी तरीके से विद्युत बिल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए उपभोक्ताओं की इस माह से एमआरआई आधारित बिलिंग कराई जा रही है। इस प्रक्रिया में एमआरआई मशीन (MRI Machine) द्वारा मीटर से रीडिंग प्राप्त की जाएगी। इसको बिलिंग सिस्टम में मानवरहित तरीके से स्थानान्तरित किया जाएगा।
पढ़ें :- कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरा, 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका
यह व्यवस्था माह जनवरी 2024 से लागू की गई है, जिसके कारण सम्भावित है कि 05 से 09 किलोवाट के कुछ उपभोक्ताओं को विद्युत बिल विलम्ब से मिलें। उपभोक्ताओं को इसके लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। इस कारण इस प्रकार के उपभोक्ताओं के संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही भी नहीं की जाएगी। 05 से 09 किलोवाट के उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विद्युत बिलिंग को पारदर्शी, दोषरहित बनाने में विभाग को अपना सहयोग प्रदान करें।