लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के करीब आते ही विवादित बयानों का दौर जारी हो गया है। इस समय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का विवादित बयान आया है। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के डीएनए वाले बयान को लेकर निशाना साधा है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
मंगलवार को इसको लेकर ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि बीजेपी में जितने बड़े हिंदू नेता है, उन्होंने अपनी बेटी-बहन की शादी किसी न किसी मुस्लिम परिवार में कराई है?। इसलिए उनका डीएनए एक है।
इसके साथ ही ट्वीट में लिखा है कि, बीजेपी नेता हिंदू-मुस्लिम को भड़का कर दंगा कराते है, लेकिन मुसलमानों से इनके पर्सनल रिश्ते अच्छे हैं। ओमप्रकाश राजभर की ये टिप्पणी भागवत के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में सभी धर्मों के लोगों का डीएनए एक ही है।