Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. होटल में सिराज और उमरान के तिलक न लगवाने पर विवाद, सोशल मीडिया पर लोग उठा रहे सवाल

होटल में सिराज और उमरान के तिलक न लगवाने पर विवाद, सोशल मीडिया पर लोग उठा रहे सवाल

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत  (India)और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी से मैच की शुरूआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट के बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। हालांकि, इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के दो खिलाड़ी विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका

इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और उमरान मलिक (Umran Malik) होटल में तिलक लगवाने से इनकार कर दिया। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसको लेकर उनको ट्रोल भी किया जा रहा है।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

हालांकि, फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं। सिराज (Mohammed Siraj)  के अलावा भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और स्पोर्ट स्टाफ के सदस्य हरि प्रसाद मोहन ने भी तिलक नहीं लगवाया था, लेकिन आलोचक जान बूझकर सिराज और उमरान पर निशाना बना रहे हैं और इस मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Advertisement