नई दिल्ली। भारत (India)और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी से मैच की शुरूआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट के बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। हालांकि, इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के दो खिलाड़ी विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- IND vs AUS BGT: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषित; दो नए चेहरों को मिला मौका
इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और उमरान मलिक (Umran Malik) होटल में तिलक लगवाने से इनकार कर दिया। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसको लेकर उनको ट्रोल भी किया जा रहा है।
मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक टीका नहीं लगवाते हैं क्योंकि वे उस स्तर पर पहुंचने के बाद भी अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं। pic.twitter.com/lGwCWxu3xx
— Yogi Devnath
(@YogiDevnath2) February 3, 2023
पढ़ें :- IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज हो सकता है ये बड़ा रिकॉर्ड
हालांकि, फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं। सिराज (Mohammed Siraj) के अलावा भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और स्पोर्ट स्टाफ के सदस्य हरि प्रसाद मोहन ने भी तिलक नहीं लगवाया था, लेकिन आलोचक जान बूझकर सिराज और उमरान पर निशाना बना रहे हैं और इस मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।