Coromandel Express Train: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ। यहां के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बताया जा रहा है कि ओडिशा के बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर ये ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी से टकराने के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।
पढ़ें :- ममता बनर्जी ने बड़बोले बांग्लादेश से कहा- 'भारत अखंड है, हम सब एक हैं', कब्जे के बारे में सोचना मत, क्या हम बैठकर खाते रहेंगे लॉलीपॉप ?
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया। इसके साथ ही तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि बालासोर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।