नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना नए वैरिएंट को लेकर एडवाइजरी जारी की है। राज्यों को भेजे गए दिशा-निर्देश में लापरवाही नहीं बरतने को कहा गया है। केरल में कोविड-19 (COVID-19) के नए वेरिएंट जेएन-1 (JN.1) की पुष्टि होने के बाद सरकार देशभर में अलर्ट मोड पर है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 335 नए मामले सामने आए हैं।
पढ़ें :- यूपी में सात लाख से ज्यादा बच्चे शिक्षा पाने से वंचित, केंद्र सरकार ने दिए राज्यवार आंकड़े
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी (UP) और केरल में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई है। उधर, भारत समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों से WHO चिंतित है। एडवाइजरी जारी करते हुए देशों को कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन करने की सलाह दी गई है।
हाल ही में केरल में कोरोना के सबसे नए वैरिएंट जेएन-1 की पुष्टि हुई है। जिसके बाद केरल सरकार ने पूरे राज्य में हेल्थ अलर्ट जारी कर दिया था। कोरोना के मामले बढ़ने से केंद्र सरकार भी चिंतित है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 335 नए मामले सामने आए हैं। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या 1,701 हो गई है।