Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पॉर्लियामेंट में फूटा कोरोना बम,राज्यसभा के सभापति ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

पॉर्लियामेंट में फूटा कोरोना बम,राज्यसभा के सभापति ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद भवन (Parliament) में काम करने वाले 400 से ज्यादा कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये भी जानकारी सामने आई है कि ये कर्मचारी 6 और 7 जनवरी को संसद भवन (Parliament) में कार्य कर रहे थे। संसद भवन (Parliament) में कोरोना विस्फोट (Corona Bomb Exploded) के बाद राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने रविवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

बता दें कि केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश होने से कुछ ही हफ्तों पहले संसद में काम करने वाले 402 कर्मचारियों में शनिवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसी जानकारी मिली है कि कोरोना संक्रमित लोगों में 65 कर्मचारी राज्यसभा के, 200 लोकसभा के और 133 संबद्ध सेवाओं से संबंधित थे। राज्यसभा के एक अधिकारी ने रविवार को एक समाचार एजेंसी को बताया कि 4-8 जनवरी तक लगभग 402 कर्मचारियों में कोविड -19 की पुष्टि हुई है। फिलहाल सभी नमूनों के जीनोम अनुक्रमण ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (Chairman M Venkaiah Naidu) ने महासचिव पीसी मोदी (General Secretary PC Modi) और सलाहकार पीपीके रामाचार्युलु के (Advisor to PPK Ramacharyulu) साथ स्थिति की समीक्षा की। नायडू ने निर्देश दिए हैं कि बजट सत्र से पहले सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं। बयान में कहा गया है कि अवर सचिव , कार्यकारी अधिकारी के पद से नीचे के 50 प्रतिशत अधिकारियों और कर्मचारियों को जनवरी के अंत तक वर्क फ्रॉम होम करना होगा।

नए निर्देशों के तहत राज्यसभा के अधिकारी और कर्मचारियों के कुल 65 प्रतिशत विकलांग कर्मचारियों और गर्भवती महिलाओं को कार्यालय में आने से छूट दी गई है। बयान में आगे कहा गया है कि सचिवालय के शुरू और बंद होने का समय भीड़भाड़ से बचा जाए।

नायडू ने यह भी निर्देश दिए कि सभी 1,300 अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जाएगी। इसके अलावा संक्रमित निकले पर उन कर्मचारियों की बारीकी से निगरानी की जानी चाहिए। यदि आवश्यक हो तो अस्पताल में भर्ती और उपचार में सहायता की जाए। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu)  साप्ताहिक आधार पर स्थिति की समीक्षा खुद करेंगे।

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल
Advertisement