Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. इटली से अमृतसर आए विमान में कोरोना विस्फोट, 125 यात्री संक्रमित मिले

इटली से अमृतसर आए विमान में कोरोना विस्फोट, 125 यात्री संक्रमित मिले

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। इटली से गुरुवार को अमृतसर आए एयर इंडिया के विमान में 179 में से 125 यात्री संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। सभी यात्री को सुरक्षित ढंग से आइसोलेट किया जा रहा है। उनके सैंपल लेकर ओमिक्रोन जांच के लिए भेजे गए हैं। इधर, अमृतसर डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह के कोरोना पाजिटिव होने के बाद डीसी कार्यालय के कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को पूरी तरह आइसोलेट कर लिया है। मेरे संपर्क में आए लोगों से निवेदन है कि सतर्कता बरतते हुए जरूरी कदम उठाएं।

एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी चक्रबर्ती कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। इस बात की जानकारी मिमी चक्रवर्ती ने ट्विटर के जरिए  दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि  मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं पिछले कई दिनों से अपने घर से बाहर नहीं गई हूं और न ही लोगों से मिली हूं। मैं अभी होम आइसोलेशन में हूं और डॉक्टर से परामर्श ले रही हूं। मैं आप सभी से सावधानी बरतने और मास्क पहनने की अपील करती हूं।

Advertisement