चीन में कोरोना ने तबाही मचा रखी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. व्यवस्था चरमरा सी गई है. सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वो बेहद डरावनी है.
पढ़ें :- UP News: संभल हिंसा के बाद कर्फ्यू जैसे हालात, सपा सांसद और विधायक के बेटे पर एफआईआर
अब कोरोना दुनिया भर ने पांव पसार रहा है. चीन से इटली पहुंची एक फ्लाइट के आधे यात्री कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया. इससे चीन से दूसरे देशों में कोरोना फैलने का खतरा और बढ़ गया है. इसी कारण भारत व अमेरिका समेत सात देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों को विमान में सवार होने से पहले कोविड निगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया है।
चीन से मिलान जा रही दो फ्लाइट में यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक फ्लाइट के 92 यात्रियों में से 35 यानी 38 फीसदी और दूसरी के 120 यात्रियों में से 62 यानी 52 फीसदी यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।
सरकारी अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि कि अगले 40 दिन भारत में कोविड-19 मामलों के फिर से बढ़ने की संभावना है|
ताजमहल पहुंचा विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव
पढ़ें :- Sambhal violence : संभल हिंसा के लिए राहुल गांधी ने BJP सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- Supreme Court को हस्तक्षेप करना चाहिए
ताजमहल घूमने आए एक विदेशी पर्यटक की RT-PCR रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाई गई है. पर्यटक की जानकारी सत्यापित नहीं हो पाई है और उनका मोबाइल नंबर भी गलत है. पुलिस की मदद से उसकी तलाश की जा रही है.