Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चीन के बाद दुनिया भर ने फैल रहा है कोरोना, फ्लाइट में मिले 52 फीसदी यात्री कोविड पॉजिटिव

चीन के बाद दुनिया भर ने फैल रहा है कोरोना, फ्लाइट में मिले 52 फीसदी यात्री कोविड पॉजिटिव

By प्रिया सिंह 
Updated Date

चीन में कोरोना ने तबाही मचा रखी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. व्यवस्था चरमरा सी गई है. सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वो बेहद डरावनी है.

पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें

अब कोरोना दुनिया भर ने पांव पसार रहा है. चीन से इटली पहुंची एक फ्लाइट के आधे यात्री कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया. इससे चीन से दूसरे देशों में कोरोना फैलने का खतरा और बढ़ गया है. इसी कारण भारत व अमेरिका समेत सात देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों को विमान में सवार होने से पहले कोविड निगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया है।

चीन से मिलान जा रही दो फ्लाइट में यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक फ्लाइट के 92 यात्रियों में से 35 यानी 38 फीसदी और दूसरी के 120 यात्रियों में से 62 यानी 52 फीसदी यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

सरकारी अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि कि अगले 40 दिन भारत में कोविड-19 मामलों के फिर से बढ़ने की संभावना है|

ताजमहल पहुंचा विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव

पढ़ें :- Lucknow School Closed: कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित...डीएम ने जारी किया आदेश

ताजमहल घूमने आए एक विदेशी पर्यटक की RT-PCR रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाई गई है. पर्यटक की जानकारी सत्यापित नहीं हो पाई है और उनका मोबाइल नंबर भी गलत है. पुलिस की मदद से उसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement