लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार गिरावट की तरफ बढ़ रहा है। बीते चौबीस घण्टों के दरम्यान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 646 नए मरीज मिले जबकि 884 ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। इस अवधि में कुल 12 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई। प्रदेश में अब कोरोना के कुल 11221 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं।
पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल
राजधानी लखनऊ में बीते चौबीस घण्टों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में और कमी आई। इस दरम्यान पूरे जिले में कुल 106 कोरोना के नए संक्रमित मिले, 187 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई। वाराणसी में बीते चौबीस घण्टों में कोरोना संक्रमण के कुल 57 नए मामले सामने आए, 52 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। इस दरम्यान यहां किसी की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत नहीं हुई।
प्रयागराज में कोरोना के कुल 25 नए मरीज मिले, 35 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए और इस अवधि में यहां एक व्यक्ति की मौत हुई। गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 28 संक्रमित नए मरीज मिले, 54 ठीक हुए,किसी की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई। कानपुर नगर में कोरोना संक्रमण के कुल 22 नए मरीज मिले, 48 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए, 4 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई। गाजियाबाद में 23 कोरोना के नए मामले सामने आए, 17 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए, इस अवधि में यहां कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई।