Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona Vaccination: वैक्सीनेशन में बना नया रिकॉर्ड, 11 दिन में तीसरी बार एक करोड़ पार

Corona Vaccination: वैक्सीनेशन में बना नया रिकॉर्ड, 11 दिन में तीसरी बार एक करोड़ पार

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona Vaccination:  कोरोना वायरस को हराने के लिए देश में तेजी से वैक्सीनेशन चल रहा है। 11 दिन के अंदर देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इससे पहले 27 अगस्त और फिर 31 अगस्त को भी एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका गया गया था।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

भारत में अब तक कुल 69.68 करोड़ लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। बता दें कि सोमवार को टीकाकरण का 234वां दिन था। बता दें कि, देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते नौ दिनों बाद आज कमी हुई है। बीते नौ दिनों से लगातार 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे।

हालांकि, आज 38 हजार केस सामने आए हैं। वहीं, कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार लगातार वैक्सीनेशन को तेज कर रही है। बता दें कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण ही सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए सरकार की पूरी कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाए। इस क्रम में हर दिन अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

Advertisement