Corona Virus: दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण के साथ ही नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर केजरीवाल सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। बावजूद इसके संक्रमण के मामलों में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार को दिल्ली (Delhi) में कोरोना के 331 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) कोविड नियमों का पालन करने की अपील कर रही है। सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 331 मरीज मिले हैं, जबकि एक मरीज की जान गई है। साथ ही 144 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर घर लौट गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,43,683 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अभी तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 1289 हो गया है। वहीं, अब तक कुल 14,17,288 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 25,106 हो गई है। गौरतलब है कि, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही नए साल के जश्न पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और लोगों से कोविड के नियमों का पालन कराया जा रहा है।