Corona virus: भारत में कोरोना संक्रमण (corona infection) का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना (corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तीसरी लहर की आशंका बढ़ गयी है। कई दिनों से संक्रमण का आंकड़ा लगातार 40 हजार के पार पहुंच रहा है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (corona infection) के 42 हजार नए केस सामने आए हैं, जबकि 308 लोगों की कोरोना से जान गयी है। इसके साथ ही 38,091 मरीजों की अस्पताल से छुटटी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग (central health department) की माने तो देश में रिकवरी रेट 97.42 प्रतिशत हो गया है।
बता दें कि, केरल में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण (corona infection) के केस पाए जा रहे हैं। एक दिन में करीब तीस हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। केरल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है।
गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण (corona infection) के बढ़ते मामलो को देखते हुए सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। यूपी में सरकार की सख्ती के दिशा निर्देश के चलते कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है।