Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Coronation Of King Charles : किंग चार्ल्स की राज्याभिषेक समारोह में शामिल होंगे ये मेहमान, ऐतिहासिक अवसर पर दिखेंगे चौंकाने वाले चेहरे

Coronation Of King Charles : किंग चार्ल्स की राज्याभिषेक समारोह में शामिल होंगे ये मेहमान, ऐतिहासिक अवसर पर दिखेंगे चौंकाने वाले चेहरे

By अनूप कुमार 
Updated Date

Coronation Of King Charles : ब्रिटेन का राजघराना हमेशा सुर्खियों में रहता है। इन दिनों रॉयल फैमिली चर्चा में है। 6 मई को किंग चार्ल्स की ताजपोशी होनी है। लाखों  निगाहें किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक पर होंगी।अविश्वमरणीय राज्याभिषेक समारोह में किसको न्योता मिला और कौन कौन समारोह में शामिल होगा ये भी चर्चा का विषय है।  इस समारोह में प्रिंस हैरी भी दिख सकते है। हालांकि वो अपने परिवार से अलग रहते हैं और उनका कोई खास संपर्क नहीं रहता। उनकी किताब स्पेयर जब मार्केट में आई तो इसकी खूब चर्चा हुई।

पढ़ें :- Kash Patel : काश पटेल पहले भारतीय मूल के FBI निदेशक बने

खबरों के अनुसार, प्रिंस हैरी को इनविटेशन भेजा गया है वो इसमें शामिल भी होंगे मगर शाही परिवार से सदस्यों से एकदम अलग बैठेंगे। इस समारोह में कैमिला के एक्स हसबैंड एंड्रयू पार्कर के शामिल होने के पूरे-पूरे चांस है। खबरों के मुताबिक उनको भी निमंत्रण भेजा गया है।

पूर्व टोरी मिनिस्टर नादिन डोरिस ने कहा कि जब उनको इस बात की सूचना मिली कि एंड्रयू राज्याभिषेक शामिल हो रहे हैं तो उनकी बहुत खुशी मिली। उन्होंने कहा कि एंड्रयू का इस ऐतिहासिक अवसर में शामिल होना गर्व का क्षण है।

अगले दिन रोड़ पार्टियां और शाम के संगीत कार्यक्रम सहित कई समारोहों आयोजित होंगे। यूके में पब और बार को दो अतिरिक्त घंटों के लिए खुले रहने की अनुमति होगी, और सोमवार को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाएगा।

पढ़ें :- Israel Serial Bomb Blast: सीरियल बम ब्लास्ट से दहला इजरायल, कई बसों में एक के बाद एक धमाके, हमास पर शक
Advertisement