Coronavirus in India: देश में एक बार फिर से कोरोना लोगों के घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण 18738 नए मामले सामने आए। वहीं बीते दिन देश में कोरोना के 19,406 मामले सामने आये थे, इस दौरान 40 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 53 लोगों की मौत हो गई।
पढ़ें :- पिछले एक डेढ़ साल से बढ़ते जा रहे हैं दिल्ली में अपराध, अमित शाह जी कानून व्यवस्था बनाए रखने में हो गए फेल : केजरीवाल
शनिवार के देश में 19,406 कोरोना के नए मरीज पाए गए थे जबकि 19,928 लोग संक्रमण के ठीक हुए थे. शुक्रवार को कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,34,793 थी और पॉजिटिविटी दर 4.95 फीसदी बताई गई थी. नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 134933 हो गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1,997 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,43,519 हो गई। वहीं, संक्रमण से छह और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,097 पर पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर कहा, संक्रमण के नए मामलों में पुणे क्षेत्र में सर्वाधिक 640 नए मामले सामने आए। इसके बाद मुंबई क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 498 नए मामले दर्ज किए गए।