नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार नोएडा को प्रदेश की बड़ी औद्योगिक नगरी बनाने के लिए बहुत सी योजनायों पर काम कर रही है। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी खिलौना नगरी को भी ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर के सेक्टर-33 में बनाया जा रहा है। इसके लिए यमूना विकास प्राधिकरण ने तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए प्राधिकरण नंवबर माह में 88 आवंटियो को कब्जा देने की तैयारी कर रहा है। इन खिलौना कंपनियो के शुरु होने से लाखों लोगो के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेगें।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
भारतीय बाजारो में खिलौना क्षेत्र में चीन के दबदबे को कम करने और खिलौना निर्माण में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, देश की सबसे बड़ी खिलौना नगरी समेत कई ड्रीम प्रौजेक्टो पर काम हो रहा है। इन्ही प्रौजेक्टो को आगे बढ़ाते हुए यमुना प्राधिकरण ने अपने सेक्टर-33 में खिलौना नगरी विकसित करने की तैयारियो को तेज कर दिया है। प्राधिकरण द्वारा टॉय पार्क को विकसित करने के लिए भूखंडों की योजना निकाली थी। जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा 134 कंपनियों को जमीन का आवंटन किया गया था। इसके बाद प्राधिकरण ने इस सेक्टर में बिजली, पानी, सड़क आदि समेत सभी आंतरिक विकास कार्य शुरू किए गए थे। विकास कार्य अभी भी जारी है, मगर जहां पर प्राधिकरण द्वारा विकास कार्य पूरा हो गया था, वहां पर 28 कंपनियों को लीज प्लान जारी कर दिया गया। इसके बाद ये कंपनियां खिलौना नगरी में अपनी रजिस्ट्री करा सकते हैं। प्राधिकरण द्वारा रजिस्ट्री होने के तुरंत बाद इन्हे कब्जा दिया जायेगा।
बचे हुए आंवटियो को नवंबर माह में जारी होगा लीज प्लान
खिलौना नगरी निर्माण के लिए यमुना प्राधिकरण बचे हुए आवंटियों को नवंबर माह में लीज प्लान जारी करने की तैयारी में है। नवंबर माह में 60 आवंटियों को लीज प्लान जारी किया जाएगा। रजिस्ट्री के साथ ही भूखंड पर कब्जा भी दे दिया जाएगा। जिसके बाद अगले साल से कब्जा लेने वाले व्यापारी यहां पर अपनी यूनिटो को लगाना शुरु कर देगें।