Cricket News: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल करियर का 19वां शतक बनाने से चूक गए। 99 रन पर आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर काफी निराश दिखे। वहीं, 99 रन पर आउट होने वाले डेविड वॉर्नर दुनिया के 32वें बल्लेबाज बन गए हैं।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
वनडे में उनके बल्ले से पिछला शतक 16 इनिंग पहले जनवरी 2020 में निकला था। आइए जानते हैं कि कौन—कौन से वो बल्लेबाज हैं जो 99 रनों पर सबसे ज्यादा बार आउट हुए हैं। बता दें कि, वनडे में सबसे पहले 99 रन के निजी स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज जेफ्री बॉयकॉट के नाम पर हैं।
ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1980 में 99 रन पर आउट हुए थे। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम ये सबसे खराब रिकॉर्ड रहा है। सचिन 99 रन के स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुए हैं।
ये खिलाड़ी 99 रन पर हुए आउट
इंग्लैंड – एलन लैम्ब, जेफ्री बॉयकॉट, क्रिस ब्रॉड, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स
टीम इंडिया- कृष्णमाचारी श्रीकांत, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर (3), विराट कोहली, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़
पाकिस्तान- रमीज राजा
दक्षिण अफ्रीका- लांस क्लूजनर, ग्रीम स्मिथ, जेपी डुमिनी, एबी डिविलियर्स,
श्रीलंका- रोमेश कालुविथाराना, सनथ जयसूर्या (2), दिलशान, कुसल परेरा
ऑस्ट्रेलिया- मैथ्यू हेडन, एडम गिलक्रिस्ट, डेविड वॉर्नर
न्यूजीलैंड- स्टीफन फ्लेमिंग, ल्यूक रोंची
बांग्लादेश- मुशफिकुर रहीम
वेस्टइंडीज- क्रिस गेल
आयरलैंड- इयोन मोर्गन, पॉल स्टर्लिंग
जिम्बाब्वे- चामू चिभाभा