Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की है। उनकी बल्लेबाजी की हर कोई तारीफें कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाया। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने तीसरे मैच में कोई कमाल नहीं किया।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
सूर्यकुमार यादव ने सीरीज में तीन मैचों में 59.50 की औसत से 119 रन बनाए। लेकिन तीसरे मैच में सूर्यकुमार का जादू नहीं चला और वह 6 गेंद में सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दरअसल, साउथ अफ्रीका की तरफ से दिए गए 228 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया के शुरूआत में ही दो विकेट गिर गए। इसके बाद सूर्यकुमार की जगह बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक को भेजा गया था।
दिनेश कार्तिक ने मैदान में आते ही तूफान मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ चौके—छक्के लगाए। वहीं, इस सीरीज में सूर्यकुमार को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस सीरीज में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने दिनेश कार्तिक की भी जमकर तारीफ की।
सूर्यकुमार ने मजाक में कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ने प्रोटियाज के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर उनके नंबर 4 की पोजिशन को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने कहा, डीके को कुछ गेम टाइम की जरूरत थी, और मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, मेरा नंबर 4 मुश्किल में है। मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा है, लेकिन मैं आगे की ओर देख रहा हूं।