Cristiano Ronaldo Mr Beast YouTube Video : दुनिया के दिगग्ज फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने हाल ही में अपना YouTube चैनल बनाया है। लाइव होते ही इस यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की बाढ़ आ गई। कुछ ही देर में इस चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या लाखों में पहुंच गई। रोनाल्डो ने कई YouTubers का रिकॉर्ड भी कुछ मिनटों में तोड़ दिया। इस वक्त रोनाल्डो के चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 6.79 करोड़ पहुंच गई है। हाल में उन्होंने इंटरनेट की दुनिया का एक बड़ा कोलैबोरेशन किया है। क्रिस्टियानो कई दिनों से कोलैब को टीज कर रहे थे, जिससे पर्दा उठ गया है। रोनाल्डो का नया गेस्ट कोई और नहीं बल्कि YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले MrBeast हैं।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
YouTube पर रिलीज किया वीडियो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और MrBeast के इस वीडियो का टाइटल ‘I Meet MrBeast to Break the Internet!’ है , जो काफी हद तक सही होता दिख रहा है। महज 14 घंटों में इस वीडियो पर व्यूज 1.4 करोड़ पहुंच गए हैं। 14 मिनट के इस वीडियो में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने MrBeast के साथ तमाम टॉपिक्स पर बातचीत की है।
इंस्टाग्राम पर भी इस कॉलैब के बाद वीडियो पर लाइक और शेयर की बाढ़ आ गई है। इस रील पर ही अब तक 112 मिलियन व्यूज आ गए हैं। माना जा रहा है कि ये इंस्टा के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रील्स में से एक बन सकता है। लोगों को इस कोलैबोरेशन की उम्मीद नहीं था। क्रिस्टियानो ने जब अपने नए गेस्ट को टीज करना शुरू किया था, लोग अंदाजा लगा रहे थे कि वे लियोनेल मेस्सी को बुलाएंगे। दोनों ही फुटबॉल की दुनिया के दिग्गज नाम हैं। रोनाल्डो और MrBeast के इस वीडियो को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
क्या MrBeast से आगे निकल जाएंगे किस्टियानो रोनाल्डो?
पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं
वीडियो में एक ऐसा पल भी आता है, जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो कहते हैं कि क्या आपको लगता है कि मैं आपको हरा दूंगा। बता दें कि इस वक्त YouTube पर MrBeast के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उनसे चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 33.1 करोड़ है।
चैलेंज रोनाल्डो और MrBeast के बीच सब्सक्राइबर्स का अंतर काफी बड़ा है। रोनाल्डो का चैनल जिस तेजी से पॉपुलर हुआ है, उससे कई लोग अंदाजा लगाते हैं कि वो जल्द ही सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल बन जाएंगा। रोनाल्डो ने इस वीडियो में पूछा कि आपको कैसा लगा जब मैंने इस चैनल को शुरू किया?
रोनाल्डो ने MrBeast से पूछा कि आप मेरा चैनल देखते हैं? इस वीडियो में दोनों के बीच चैनल और एक दूसरे को लेकर कई बातें हुई हैं। रोनाल्डो ने बताया कि उन्हें आश्चर्य नहीं होता है कि उन्हें इतने लोग फॉलो करते हैं, लेकिन उन्हें खुशी होती है। MrBeast ने ये भी बताया कि आपको YouTube Video अपलोड करते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?