नई दिल्ली। आईपीएल 2022(IPL 2022) का आयोजन 26 मार्च से होना है। इस आयोजन को लेकर के एक बड़ी जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और उप-विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने कोविड-19 को देखते हुए पूरा टूर्नामेंट महाराष्ट्र में आयोजित करने का फैसला किया है। लीग स्टेज के 55 मैच मुंबई में तो 15 मैच पुणे में खेले जाने है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
बीसीसीआई ने हालांकि अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया है मगर घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। सूत्र ने इस दौरान यह भी बताया कि 25 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में मैच देखने की अनुमति दी जाएगी। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। केकेआर को 27 रनों से मात देकर सीएसके चौथी बार चैंपियन बना था।