भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। ऋषभ पंत को के हेल्थ को लेकर लगातार अपडेट जारी है इसी क्रम में खबर सामने आ रही है किसी इसी बीच हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पंत के लिए आज का दिन बेहद जरुरी है क्योंकि आज घुटने और टखने की MRI होगी।
पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें
कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत की स्पाइन और ब्रेन की सीटी स्कैन और एमआरआई रिपोर्ट नॉर्मल आई है। इससे यह डर दूर हो गया है कि हादसे में पंत के ब्रेन में कोई गंभीर चोट ना आई हो।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह ऋषभ पंत का भीषण सड़क हादसा हुआ था| जिसमें उनको गंभीर रूप से चोट आई थी ऋषभ के माथे, हाथ, पैर और पीठ में चोटें आई हैं। फिलहाल, देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) भी लगातार ऋषभ के स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है।