नई दिल्ली। किसी भी बड़े खेल या अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का पीएम मोदी हर बार उत्साहवर्धन करते हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में जाने वाले खिलाड़ियों का जमकर हौंसला बढ़ाया। पीएम मोदी ने कामनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) से पहले भारतीय खिलाड़ियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया। इस बार भारत की तरफ से 215 एथलीट 19 अलग-अलग खेलों में भाग लेंगे।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
Wishing our dynamic contingent the very best for @birminghamcg22. https://t.co/YkIAkPFrEN
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2022
खिलाड़ियों से बात करते हुए PM मोदी ने कहा कि 10-15 दिनों में भारत के खिलाड़ियों के पास अपना दम-खम दिखाने का है। दुनिया में छा जाने के सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि मैं सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज 20 जुलाई है। खेल की दुनिया के लिए भी ये बहुत महत्वपूर्ण दिवस है। आज International Chess Day है। 28 जुलाई को जिस दिन बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम शुरू होंगे, उसी दिन तमिलनाडु के महाबलीपुरम में चेस ओलंपियाड की शुरुआत होगी।
पढ़ें :- Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?
PM मोदी ने कहा कि इस बार आप सभी खिलाड़ी, आपके कोच, उत्साह से, जोश से भरे हैं। जिनके पास पहले से कॉमनवेल्थ गेम में खेलने का अनुभव है, उनको खुद को दोबारा आजमाने का मौका है। जो 65 से ज्यादा एथलीट पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, मुझे विश्वास है कि वो भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ेंगे।
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि मैं बस यही कहूंगा कि जी भर के खेलिएगा, जमकर खेलिएगा, पूरी ताकत से खेलिएगा और बिना किसी टेंशन के खेलिएगा। साथ ही पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि आपने पुराना डायलॉग सुना होगा- ‘कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में।’ आपने इसी एटीट्यूड को लेकर आपने खेलना है।
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की उम्मीद
इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की उम्मीदों की बात करें तो जैवलिन थ्रो, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, रेसलिंग और क्रिकेट जैसे खेलों में भारत में पदक मिलने की उम्मीद है। कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, रवि दहिया, मीराबाई चानू, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, अमित पंघल, लवलीना बोरगोहेन, निखत जरीन और लक्ष्य सेन जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।