Cyber Attack: देश में मंगलवार को बड़ा साइबर हमला हुआ है। देश की 500 से ज्यादा वेबसाइड पर ये साइबर अटैक किया गया है। बताया जा रहा है कि 500 से ज्यादा वेबसाइड को हैक कर लिया गया है। इसमें महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस की साइड समेत 70 वेबसाइड पर ये साइबर अटैक किया गया है। इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है। साइबर अटैक के बाद वेबसाइडो को रिकवर किया जा रहा है।
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी मधुकर पांडेय ने कहा कि वेबसाइट्स को बहाल कर लिया गया है। कई पर बहाली काम किा जा रहा है। निजी यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट्स हैक करने के बाद राज्य की 70 से ज्यादा वेबसाइट्स पर हमला किया गया। इनमें से तीन सरकारी थी। हैक की गई वेबसाइट की संख्या 500 से ज्यादा है।
लिखा मुलसमानों से माफी मांगो
बता दें कि, देश में नुपूर शर्मा के बयान को लेकर विवाद बना हुआ है। देशभर में इसको लेकर बवाला हो रहा है। ऐसे में हैकर कई वेबसाइटों को हैक करके बदला लेने की बात कह रहे हैं। हैकर्स अपने संदेश में भारत सरकार से मुसलमानों से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। ताजा घटनाक्रम महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस की वेबसाइट को हैक करने का है। हैकर्स ने अपने संदेश में पैगंबर मोहम्मद के संदर्भ में की गई विवादित टिप्पणी का हवाला दिया है और सरकार से मांग की है कि मुसलमानों से माफी मांगो।