नई दिल्ली। इंटरनेट से तकनीक विकास का लोगों को बहुत फायदा हो रहा है। मगर इसका दूसरा पहलू भी है, जो लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। जी हां, साइबर अपराधी (Cyber Criminals) लोगों को ठगने के लिए आए दिन नए-नए तरीके सामने लेकर आ रहे हैं। साइबर अपराधी (Cyber Criminals) अब ऐसे खतरनाक ढंग से अपने जाल में फंसाते हैं कि लोगों को जब तक समझ आता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। आइए बताते हैं कि क्या है? साइबर अपराध (Cyber Crime) का नया तरीका और इससे कैसे बचा जाए?
पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार
साइबर अपराध का नया तरीका
साइबर अपराधी (Cyber Criminals) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए कर रहे हैं। साइबर अपराधी व्हाट्सएप पर लोगों को पीडीएफ भेजते हैं, इसके बाद व्यक्ति जैसे ही पीडीएफ (PDF) खोलने के लिए उस पर क्लिक करते हैं तो उनका मोबाइल या डिवाइस हैक हो जाता है। इसके बाद लोगों के बैंक खातों से सारी रकम निकाल ली जाती है। वहीं, दूसरी तरफ, लोगों को इस तरह के अपराध की ज्यादा जानकारी नहीं है, यही वजह है कि साइबर ठग (Cyber Criminals) आसानी से लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं।
व्हाट्सएप पर आई पीडीएफ कर देगी कंगाल
बता दें कि साइबर अपराधी (Cyber Criminals) इस तरह के मामलों में सबसे पहले किसी को अनजान मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर एक पीडीएफ (PDF) भेजते हैं। इसके बाद साइबर अपराधी (Cyber Criminals) उस व्यक्ति को कॉल या मैसेज के जरिए किसी तरह का लालच देकर पीडीएफ (PDF) खोलने के लिए मजबूर कर देते हैं। ऐसे में व्यक्ति जैसे ही पीडीएफ (PDF) पर क्लिक करता है, तो उसका फोन या डिवाइस हैक हो जाता है।
पढ़ें :- Alert : Whatsapp पर हो रहा सबसे ज्यादा साइबर क्राइम, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
साइबर अपराधी (Cyber Criminals) पीडीएफ में एक खास तरह का मैलवेयर डालकर व्हाट्सएप पर भेजते हैं। कई बार पीडीएफ (PDF) में फिशिंग लिंक होते हैं, ऐसे में पीडीएफ खोलते ही व्यक्ति किसी और पेज या वेबसाइट पर पहुंच जाता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति के फोन में मौजूद सारी जानकारी ठग के पास पहुंच जाती है। इसके बाद साइबर अपराधी (Cyber Criminals) आसानी से लोगों के बैंक खातों को खाली कर देते हैं।
इस तरह खुद को रखें सेफ
इस तरह के साइबर अपराध (Cyber Crime) से बचने के लिए व्हाट्सएप पर किसी भी अनजान नंबर से आए किसी भी लिंक, मैसेज या पीडीएफ (PDF) पर क्लिक न करें।
अगर कोई व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से किसी तरह का लिंक, मैसेज या पीडीएफ (PDF) भेजता और कोई ऑफर या ईनाम का लालच देता है तो सावधान हो जाएं। यह एक जाल हो सकता है।
अगर व्हाट्सएप पर आए मैसेज, लिंक या पीडीएफ (PDF) में कुछ भी संदिग्ध लगे तो बिना देर किए उस नंबर को ब्लॉक करें और उसकी रिपोर्ट भी कर दें, ताकि व्हाट्सएप उस नंबर को हमेशा के लिए बैन कर दें।
पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश
व्हाट्सएप पर किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अहम जानकारी जैसे- बैंकिंग डिटेल, ओटीपी, पिन, पासवर्ड आदि शेयर नहीं करना है।
अगर कभी किसी भी तरह के साइबर अपराध (Cyber Crime) के शिकार हो जाएं तो फौरन हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं और अपराध के बारे में विस्तार से बताएं।