Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Cyclone In America : अमेरिका में चक्रवाती तूफान से 21 की मौत, बवंडर ने मचाई भारी तबाही

Cyclone In America : अमेरिका में चक्रवाती तूफान से 21 की मौत, बवंडर ने मचाई भारी तबाही

By अनूप कुमार 
Updated Date

Cyclone In America : अमेरिका में आए चक्रवाती तूफान ने तबाही का दावन बन कर हर तरफ जन जीवन को आफत में ला दिया है। अरकंसास और इलिनोइस में तूफान से मची तबाही के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। , जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। शनिवार देर रात को आया यह तूफान इतना भयंकर था कि इलिनोइस में एक संगीत समारोह के दौरान थिएटर की छत ढह गई। इस समय थिएटर ठसाठस भरा था। इस भारी तूफान से पूरे क्षेत्र के छोटे शहरों और बड़े शहरों में सब कुछ तहस.नहस कर दिया। आयोवा, मिसौरी, टेनेसी, विस्कॉन्सिन और टेक्सास में भी तूफान से भारी नुकसान हुआ।फिलहाल नुकसान का सही आकलन नहीं हो सका है।

पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च

इस तूफान के कारण कई मकानों के क्षतिग्रस्त होने, वाहनों के पलटने और पेड़ों के गिरने की खबर है।नेशनल वेदर सर्विस के स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को 60 से अधिक जगहों पर बवंडर की सूचना मिली है।  अरकंसास राज्य के विने में भी तूफान ने काफी तबाही मचाई।  विने में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई मकान ढह गए और लोग मलबे में दब गए।

 

 

 

पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की
Advertisement