Cyclone Mandous: तमिलनाडु में मैंडूस तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। बारिश के कारण कई जगह पानी भर गया है। जिसमें कई चीजों का भारी नुकसान हुआ। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और दोपहर तक धीरे-धीरे कमजोर होकर डिप्रेशन में बदलने की संभावना है।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
तमिलनाडु के साथ आंध्र प्रदेश में पर्याप्त कर्मियों के अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और संबंधित राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों को तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि ग्रेटर चेन्नई निगम के आयुक्त गगनदीप सिंह बेदी बाढ़ निगरानी अधिकारियों, जोनल अधिकारियों और इंजीनियरों की टीम के साथ शहर के निरीक्षण पर हैं, क्योंकि चक्रवात मैंडूस एक गहरे दबाव में कमजोर हो गया है।
पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत
मैंडूस के कारण भारी वर्षा से चेन्नई के अरुम्बक्कम की एमएमडीए कॉलोनी में जलभराव हो गया है।
Cyclone MANDOUS rear sector has moved into land and landfall process has completed.
It is very likely to move nearly westnorthwestwards and gradually weaken into a deep depression during next 2 hours and into a depression by noon of 10th december. pic.twitter.com/4okZunbTTd— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 9, 2022
पढ़ें :- कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह के 100 करोड़ लौटाए, सीएम ने दी जानकारी
चेन्नई के टी नगर इलाके में एक दीवार गिर गई और उसके पास खड़ी तीन कारों को गंभीर नुकसान पहुंचा। घटना के वक्त कारों में कोई मौजूद नहीं था।