Dadi Speaks Fluent English: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोई बच्चा नहीं बल्कि एक दादी अम्मा महात्मा गांधी पर निबंध सुनाती दिख रही हैं. वहीं हैरान करने वाली बात तो ये है कि बुजुर्ग महिला फर्राटेदार अंग्रेजी में निबंध सुना रही हैं.
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
यही कारण है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को हैरान कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी ने दादी को महात्मा गांधी पर अंग्रेजी में निबंध सुनाने के लिए कहा. जिस पर दादी ने तुरंत ही फर्राटेदार अंदाज में निबंध सुनाना शुरू कर दिया.
वीडियो में दादी का पहनावा देखकर लगता है कि वह राजस्थान की निवासी हैं। साथ ही उनकी बोली भी राजस्थानी लग रही है. वायरल वीडियो में दादी को जैसे ही महात्मा गांधी पर निबंध सुनाने को कहा गया वह बिना रुके फर्राटेदार अंग्रेजी में निबंध सुनाना शुरू कर देती हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल होने लगा है. दादी ने न सिर्फ अपनी फर्राटेदार अंग्रेजी से बल्कि अपने कॉन्फिडेंस से भी लोगों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.