Dance Video: इन दिनों इंटरनेट पर डांसिंग वीडियो (dancing video) काफी पॉपुलर हो रहे हैं. इस प्रवृत्ति को जोड़ते हुए, एक महिला शिक्षक (female teacher) और छात्र का प्रतिष्ठित बॉलीवुड रोमांटिक गीत “तुम ही हो” पर युगल नृत्य करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @tanisa_islam_22 ने शेयर किया है.
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
वीडियो में एक स्टूडेंट और साड़ी पहने टीचर आशिकी 2 फिल्म के रोमांटिक गाने तुम ही हो पर कपल डांस करते नजर आ रहे हैं। शेयर किए जाने के बाद वीडियो को 13.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि करीब 8 लाख इंस्टाग्राम यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है। वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा, “अगर लिंग उलट दिया होता तो शिक्षक POCSO में फंस जाता।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “अपना टाइम तो बस पेन देते-देते निकल गया।” इसी बीच एक तीसरे शख्स ने कहा, ‘अगर ऐसी मां हो तो डांस ना आते हुए भी डांस करेंगे।’ इसे जोड़ते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, “ड्रीम अडुरा रह गया स्कूललाइफ पूरी हो गई।” पांचवें शख्स ने लिखा, ‘एक शिक्षक के इस व्यवहार पर शर्म आती है।’ एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, “असली मजे तो इन्हें स्कूल लाइफ के लिए करो।”