मुंबईः बॉलीवुड की डांसिंग दीवा माधुरी दीक्षित नैने इन दिनों गांव की एक लड़की की नृत्य प्रतिभा से काफी इंप्रेस लग रही हैं। माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। जिसमें एक लड़की गांव में खेतों के बीच डांस करती नजर आ रही है।
पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'
आपको बता दें, जिसे देखकर माधुरी दीक्षित भी काफी प्रभावित हुई हैं, जिसका इजहार उन्होंने सोशल मीडिया पर किया है। इस वीडियो को रागगिरी नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। जिसमें लड़की मदर इंडिया फिल्म के ‘घूंघट नहीं खोलूंगी सैंय्या तेरे आगे’ सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रही है।
लाजवाब, वाह! She is dancing so beautifully. There is so much talent waiting to be discovered. https://t.co/HZYFwVbj88
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) February 8, 2021
पढ़ें :- अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत
वीडियो को अब देशभर से प्यार मिल रहा है। माधुरी दीक्षित ने भी इस वीडियो को रिट्वीट किया है और लड़की के टैलेंट की जमकर तारीफ की है। उनके ट्वीट से पता चलता है कि उन्हें लड़की का डांस काफी पसंद आया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘लाजवाब, वाह! वह बहुत ही खूबसूरती से डांस कर रही है। बहुत सी प्रतिभाएं अभी भी खोज का इंतजार कर रही हैं।’ माधुरी दीक्षित के इस वीडियो को रिट्वीट करते ही यह चर्चा में छा गया है।