नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार थमने लगी है। कोरोना की रफ्तार थमते ही लोगों ने लापरवाही शुरू कर दी। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले में इजाफा देखा गया है। लिहाजा, अब तीसरी लहर के आने की आशंका बढ़ गयी है। इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपातकालीन समिति ने गुरुवार चेतावनी दी है।
पढ़ें :- विधायक ही नहीं यूपी सरकार के मंत्री ने भी की थी मुकेश श्रीवास्तव और उससे जुड़े लोगों के भ्रष्टाचार की शिकायत, आखिर कब कसेगा शिकंजा?
उसके मुताबिक, महामारी का जो रूप अभी तक दिखा है वह ट्रेलर है और आगे यह और खतरनाक तस्वीर दिखा सकता है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि आने वाले समय में दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट्स के फैलने की संभावना है, जो महामारी को खत्म करना और मुश्किल बना सकते हैं।
समिति ने कहा, महामारी अभी खत्म नहीं होने जा रही है। इस बात की अधिक संभावना है कि वैश्विक स्तर पर और ज्यादा खतरनाक वेरिएंट फैल सकते हैं, जिन्हें नियंत्रित करना और अधिक चुनौतीपूर्ण होगा।
गौरतलब है कि 2019 के अंत में चीन से निकला कोरोना अब तक दुनिया में 40 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है, जबकि अभी तक कुल 18 करोड़ 93 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।