New Government Oath Taking ceremony: लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलनी के बाद नरेंद्र मोदी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शाम रविवार को शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा। वहीं, केंद्र सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जाएंगे। जहां भाजपा अकेले या एनडीए के सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बना रही है।
पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी अगले तीन दिनों में अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जाएंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 10 जून को भुवनेश्वर जायेंगे, जहां वो ओडिशा राज्य सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 11 जून को अरुणाचल प्रदेश के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। वहीं, 12 तारीख को वो आंध्र प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसी दिन शाम को वह बनारस गंगा आरती, बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी कर सकते हैं। जहां प्रधानमंत्री मोदी एक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं।
बता दें कि आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एनडीए ने जीत हासिल की है और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू सीएम बनने जा रहे हैं। वहीं, ओडिशा में भाजपा ने अकेले अपने दम पर 147 में से 78 सीटें जीतकर सरकार बना रही हैं। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भाजपा ने 60 विधानसभा सीटों में से 46 पर जीत दर्ज की है।