LONDON: मास्टर ब्लास्टर(Master Blaster) सचिन तेंदुलकर(Saachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर(Sara Tendulkar) सोशल मीडिया(Social Media) पर काफी एक्टिव (Active)रहती हैं। सारा ने अपना लुक बदला(Change Look) है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सारा ने नया हेयरकट(Hair Cut) लिया है और इसमें वह काफी खूबसूरत(Beautiful) नजर आ रही हैं। हेयरकट के साथ उन्होंने बालों का रंग भी बदल लिया है। इंस्टाग्राम(Instagram) पर रील शेयर करते हुए सारा ने लिखा कि खुद से थोड़ा प्यार। सारा 23 साल की हैं और लंदन(London) में अपनी पढ़ाई कर रही हैं।
पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर
पढ़ें :- CT 2025 Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच कहां देख पाएंगे लाइव? जानें- डेट-टाइम, लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग की डिटेल्स