Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Dean Elgar: भारत के खिलाफ जमकर बोलता है डीन एल्गर का बल्ला, सबसे ज्यादा रन और इतनी बार रहे हैं नॉट-आउट

Dean Elgar: भारत के खिलाफ जमकर बोलता है डीन एल्गर का बल्ला, सबसे ज्यादा रन और इतनी बार रहे हैं नॉट-आउट

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली में भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर पाये हैं। दूसरे दिन भारतीय टीम (Indian Team) 245 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। इसके बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) ने भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एल्गर 140 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी इस पारी में 23 चौके शामिल रहे।

पढ़ें :- Najmul Hossain Shanto: हार के बाद भी खुश हैं बांग्लादेश के कप्तान शांतो; मैच के बाद कही चौंकाने वाली बात

दरअसल, डीन एल्गर (Dean Elgar) की आखिरी टेस्ट सीरीज है। इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इसकी घोषणा एल्गर पहले ही कर चुके हैं। वहीं, संन्यास से पहले डीन एल्गर, भारतीय गेंदबाज खिलाफ साउथ अफ्रीका की दीवार बने हुए हैं। उनकी पारी के बदौलत ही मेजबान टीम 5 विकेट खोकर 256 रन के स्कोर तक पहुंच गयी। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने भारत के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी की हो। इससे पहले भी एल्गर ने भारतीय गेंदबाजी के लिए चुनौती साबित हुए हैं। दूसरी टीम की तुलना में उनका भारत के खिलाफ रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर है।

टेस्ट क्रिकेट में डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ 26 पारियों में 43.22 की औसत से सबसे ज्यादा 951 रन (खबर लिखे जाने तक) बना चुके हैं। भारत के खिलाफ उनके नाम 2 शतक 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 बार नॉटआउट भी लौटे हैं। ऐसे में मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को एल्गर को जल्दी आउट करना पड़ेगा, वरना मैच भारत के हाथ से निकल सकता है।

Advertisement